यूपी में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, सरकारी संपत्ति पर कब्जा लिया वापस
यूपी में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 अरब 480 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति पर कब्जा वापस ले लिया है। वाराणसी में नगर निगम ने पिछले तीन महीनों में 458 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। इस अभियान के तहत तिलमापुर में तीन बीघा और रुस्तमपुर में छह बिस्वा सरकारी जमीन को कब्जे में लिया गया है।
नगर निगम ने इन स्थानों सरकारी भूमि की कराई बैरिकेडिंग
सुसुवाही में पांच बीघा
पिसौर में 12 बीघा
ऐढ़े में 26 बीघा
अवलेशपुर में आठ बीघा
फुलवरिया में 15 बीघा
फरिदपुर में चार बीघा
भिखारीपुर में चार बीघा
दनियालपुर में आठ बीघा
लालपुर-बसहीं में 16 बीघा
ककरमत्ता में दो बीघा
पहड़िया में पांच बीघा
धनेसरा तालाब में छह बीघा
कैंट मालगोदाम में छह बीघा
भवानीपुर में तीन बीघा
तिलमापुर छह बीघा
डोमरी में 332 बीघा