योगी सरकार ने पीपीओ को डिजिलॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा पेंशनर्स को देने की तैयारी की शुरू, इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया
कोषागारों से पेंशन ले रहे लोगों को भी उपलब्ध कराया जाएगा डिजिलॉकर
इसी प्रकार तीसरे चरण में अन्य अधिकारियों द्वारा जारी पेंशन भुगतान आदेशों को जिनका भुगतान कोषागारों द्वारा किया जा रहा है को डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कोषागारों द्वारा पेंशनर व उनके जीवन साथी की फोटो भी डिजिलॉकर पर अपडेट कराई जाएगी। इसे लेकर संबंधित कर्मचारियों व पेंशनर्स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डिजिलॉकर पर उपलब्ध पेंशन भुगतान आदेश मूल आदेश से मेल नहीं खाता है तो पेंशनर उसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करके दस्तावेज को सही करा सकेंगे।