योगी कैबिनेट की मीटिंग आज, प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
बैठक में नई एयरो स्पेस पॉलिसी भी रखी जा सकती है
इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग की अंतरजनपदीय तबादले की नीति भी आ सकती है। कैबिनेट बैठक में नई एयरो स्पेस पॉलिसी भी रखी जा सकती है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का संयुक्त पारिवारिक संपत्ति (पैतृक संपत्ति) के विभाजन और सेटलमेंट (व्यवस्थापन) की प्रक्रिया को सरल व सस्ता बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी मिल सकती है। पूर्व में भी संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट के एजेंडा में शामिल किया गया था लेकिन उसे हरी झंडी नहीं मिल सकी थी। इसके अलावा एमएसएमई व पंचायतीराज विभाग के प्रस्ताव भी बैठक में रखे जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित
पुलिस मॉडर्न स्कूलों में अच्छे फर्नीचर, स्मार्ट क्लासरूम व अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था का निर्देश भी दिया। विद्यालयों की रोजाना की आवश्यकताओं के त्वरित समाधान के लिए स्थानीय प्रबंध समिति के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी का निर्देश भी दिया।
कार्याें से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी