उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।
देहरादून। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। इसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
ऋषिकेश में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। वहीं हरिद्वार में देर रात से बूंदाबांदी शुरू हुई जबकि सुबह के समय सूरज निकला हुआ है। यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में रात से रिमझिम बारिश हुई, जबकि अभी बारिश थमने के बाद बादलों के बीच कहीं-कहीं धूप निकली हुई है। हालांकि ठंड में इजाफा हुआ है।
वहीं श्रीनगर में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। चमोली जनपद में निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। दूसरी ओर उत्तरकाशी क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल है। देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद शहर में ठंड बढ़ गई।
इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद के निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जबकि केदारनाथ सहित अन्य ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। नई टिहरी के आसपास के क्षेत्रों में बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है। उधर, पिथौरागढ़ में बादल छाए हुए है। जबकि बागेश्वर में तड़के से बारिश हो रही है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी अनुमान बताया गया था। और अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा। लगभग सभी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ भी गिरेगी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर मार्च की शुरूआत से मौसम में गर्माहट तेज हो जाती है। सीजन की इस आखिरी बारिश के बाद मौसम में ठंड़क में कमी और गर्मी में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है।