उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी से बढ़ने लगी ठिठुरन

मुनस्यारी। उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। अब पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पहाड़ की चोटियों पर हो रही बर्फबारी की ठंड अब मैदानी क्षेत्रों में भी पहुंच गई है। बर्फबारी की साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई है।

उत्तराखंड में अब कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो गई है। सीमांत में दूसरे दिन भी आसमान बादलों से ढका रहा। इस दौरान हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात भी होता रहा। हिमपात के चलते तापमान में गिरावट आ चुकी है। मुनस्यारी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि से ही हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है।

बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

सोमवार की रात्रि को मध्य हिमालयी छिपलाकेदार और खलिया टॉप पर भी हल्का हिमपात हुआ। जबकि पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट सहित अन्य चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। धारचूला से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपुलेख, नाबीढांग, आदि कैलाश में हिमपात हुआ है। गुंजी, नाबी सहित अन्य स्थानों पर चोटियों पर हिमपात हुआ है। जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे।

बारिश की संभावना

मौसम के करवट बदलने से उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य की धर्म नगरी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों को छोड़कर सभी जिलों के लिए आईएमडी ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी से शीतलहर शुरू हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.