उत्तराखंड में बदला मौसम का मूड, पहाड़ों पर हिमपात और मैदानों में हुई बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य में चोटियों पर हिमपात हो रहा है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। देहरादून समेत मैदानी इलाकों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे और सूर्यदेव नदारद रहे, जिसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते कुछ स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं। वहीं, बदरीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी के पास बंद है। आज शनिवार सुबह देहरादून समेत कई जिलो में हल्की बारिश हो रही है। जिससे एक बार फिर ठंड लौटकर आ गई हैं।
वहीं मौसम के एकाएक करवट बदलने से जौनसार-बावर की ऊंची चोटियों पर सीजन का छठवां हिमपात हुआ। क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने से मौसम सुहाना हो गया। बर्फबारी का नजारा देखने कई लोग लोखंडी व कोटी-कनासर पहुंचे। बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड बढ़ने से लोग बेहाल है।
इसके साथ ही यदि कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं में भी मौसम में बदलाव की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होगा। साथ ही कहीं कहीं पर ओलावृष्टि हो सकती है।