उत्तराखण्ड निकाय चुनाव : भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार सभी नगर निकायों के लिए दो-तीन में होगी प्रत्याशियों की घोषणा
नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी चयन के दृष्टिगत पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और उनके द्वारा तैयार पैनल के संबंध में मंगलवार से बैठकों का क्रम शुरू किया। पहले दिन कुमाऊं क्षेत्र के सांगठनिक जिलों के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई जबकि बुधवार को गढ़वाल क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ मंथन किया गया। गुरुवार को होने वाली बैठक में पैनल में शामिल नामों पर मंथन होगा।