उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मथुरा, कहा- सत्य बोलो और विश्वास बनाए रखें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। वे यहां जीएलए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम योगी ने जीएलए विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की। इससे पूर्व कुल सचिव और कुलाधिपति का स्वागत संबोधन हुआ।

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि राम, कृष्ण और शिव में आस्था रहेगी तो भारत रहेगा। तीनों के प्रति पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आस्था है और ऐसा जब तक रहेगा भारत का बाल भी बांका नहीं होगा। राम मनोहर लोहिया पर बोले कि उनकी रचनात्मकता से प्रभावित हूं। भले ही वे मंदिरों में नहीं गए होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि सत्य बोलो और विश्वास बनाए रखें। पूजा किसी भी तरह और माध्यम से करें। किसी पर दबाव का नहीं, सभी धर्मों का सम्मान किया है। भारतीय मनीषियों ने कभी किसी पर ज्ञान नहीं थोपा। दुनिया जब अंधकार में जी रही थी भारत में ज्ञान के उत्कृष्ट संस्थान बने थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.