उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करेंगे समापन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस भव्य समापन समारोह में बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह और श्वेता मेहरा अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही दिगारी ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देगा। समारोह में मानसखंड और राष्ट्रीय खेलों के सफर को भी प्रदर्शित किया जाएगा।