कोचिंग चलाने वाले दो छात्रों ने क्वीन क्रूज की वेबसाइट की हैक,पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर में बीबीए की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट हैक कर महंगे टिकट सिर्फ एक रुपये में बुक कर लिए। 31 दिसंबर को पार्टी करने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ब्रूप स्वीट कम्यूनिटी एडिशन एप की मदद से वेबसाइट हैक की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि रामगढ़ताल पुलिस ने शिवम के पास से एक लैपटाप और डेढ़ लाख रुपये की कीमत का एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है। इसे शिवम ने आनलाइन फ्राड करके कमाए गए रुपये से खरीदा था। इसके अलावा उसने कई और एप से आनलाइन खरीददारी की है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।