मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में सेना के एक जवान सहित दो सुरक्षाकर्मी घायल

इंफाल, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में सेना के एक जवान सहित दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि राज्य की राजधानी इम्फाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर फौबाकचाओ इखाई क्षेत्र में गुरुवार सुबह गोलीबारी शुरू हुई और देर रात तक लगभग 15 घंटे तक जारी रही। इस दौरान गोलीबारी में शामिल भीड़ ने एक घर को भी जला दिया

मणिपुर में करीब तीन महीने पहले कुकी और मेइती समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की थी और तब से इसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

मुठभेड़ में घायल पुलिस कमांडो की पहचान 40 वर्षीय नामीराकपम इबोम्चा के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मोर्टार विस्फोट में उनके दाहिने पैर और दाहिने कान पर छर्रे लगे हैं। उन्होंने बताया कि सेना का जवान कुमाऊं रेजिमेंट का है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.