जम्मू में विधायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण,जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने की होगी ट्रेनिंग
जम्मू-कश्मीर के विधायकों को अपने मुद्दों को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए 9 जनवरी से तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण लोकसभा सचिवालय के संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में विधायकों को जनहित के मामलों को सदन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने में सक्षम बनाया जाएगा।
बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वीकर ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के लिए हो रही इस ट्रेनिंग को कामयाब बनाने के लिए हर संभव बंदोबस्त किया जाए। विभाग अपने-अपने तौर पर पूरे प्रबंध करें।जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रवेश द्वार से लेकर सेंट्रल हॉल तक सजावट की जाए।