संदेशखाली में सीबीआई की रेड के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी

कोलकाता पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सियासत तेज होती जा रही है। बीते दिन संदेशखाली में सीबीआई की रेड के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

चुनाव आयोग से टीएमसी ने की ये शिकायत

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव के दिन संदेशखाली में छापेमारी करने के लिए CBI के खिलाफ शिकायत की। टीएमसी ने चुनाव के दौरान तलाशी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि इसका इलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

सीबीआई ने संदेशखाली में की छापामारी

सीबीआई ने बीते दिन ही संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबी के घर छापामारी की है। इस छापामारी में कई हथियार और गोला बारूद मिले। सीबीआई ने बताया कि सभी हथियार विदेशी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.