जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में गहरी खाई में वाहन के गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

जम्मू,  जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक मजदूर खेलानी में वाहन में सवार होकर अपने घर मरमट की ओर जा रहे थे। उन्‍होंने आगे बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे हम्बल गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके बाद स्‍थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। तीनों मजदूरों की पहचान कर ली गई है।

घायलों को ले जाया गया अस्‍पताल

बचावकर्मियों ने बताया मणि कुमार (31), करण जीत सिंह (40) और लाल चंद (45) को मौके पर ही मृत पाया। पांच अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया। साथ ही उनका सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल डोडा में इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.