बेंगलुरु के पांच स्कूलों को मिली उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
बेंगलुरु में करीब पांच स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ‘धमकी वाले मेल में लिखा है कि स्कूल परिसरों में शक्तिशाली बम लगा दिए गए हैं।’ इसके बाद सक्रिय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा मेल में ईमेल को मजाक में लेने को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
मेल में कहा गया है, ‘आपके स्कूल में एक बहुत ही पावरफुल बम लगा दिया गया है, सावधानी मजाक नहीं, यह मजाक नहीं है, काफी पावरफुल बम आपके स्कूल परिसर में लगा दिया गया है, तुरुत पुलिस को बुलाएं, सैंकड़ों जानें जा सकती है। देर न करें अब सबकुछ आपके हाथ में है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद पांच स्कूलों में सर्च आपरेशन जारी है।
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कमल पंत ने घटना की जानकारी दी और बताया कि स्कूलों की ओर से मिली सूचना के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को उन स्कूलों के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीम ई-मेल के आधार पर मौके पर जांच कर रही है और जानकारी मिलने पर मीडिया के जरिए उसे शेयर किया जाएगा।