चकराता की ऊंची चोटियों पर सीजन का तीसरा हिमपात हुआ,पर्यटकों को आकर्षित कर रहा पहाड़ का मौसम
चकराता की ऊंची चोटियों पर सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। बर्फबारी देने आए पर्यटकों की मुराद शनिवार को पूरी हो गई। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सीजन में तीसरी बार बर्फबारी होने से पर्यटक और स्थानीय व्यापारियों के साथ- साथ यहां के कृषक बागवान भी काफी खुश नजर आए। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर तक बर्फ रहने की उम्मीद है।