उत्तराखंड में विधानसभा सत्र में 20 फरवरी को सरकार राज्य का होगा वर्ष 2025-26 का बजट पेश
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस सत्र में सरकार का बजट 20 फरवरी को पेश किया जाएगा जिसका आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है। विपक्ष ने भूकानून मूल निवास कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कहा कि विकास से जुड़े विषयों पर सारगर्भित व गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। उधर, कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सत्र के लिए रणनीति तय की गई।