दिल्ली से देहरादून की दूरी हो जाएगी कम,मात्र ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर होगा तय
Delhi-Dehradun Expressway पर नए साल में जल्द वाहन फर्राटा भरेंगे। एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून की दूरी कम हो जाएगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज कुमार ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया हैं। वाहनों के लिए खोलने का फैसला मंत्रालय स्तर से होगा। सुरक्षित क्रॉसिंग को कई जगहों पर एफओबी भी बनाए हैं।
- कुल लंबाई-31.600 किलोमीटर
- कुल लागत- 2423 करोड़
- पैकेज-एक की लंबाई 14.750 और पैकेज-दो की लंबाई 16.850 किलोमीटर है।
- पैकेज-एक की लागत 1100 और पैकेज-दो की लागत 1323 करोड़ है।
- पैकेज-एक की निर्माण एजेंसी मैसर्स गंवार कन्सट्रक्शन और पैकेज-दो की निर्माण एजेंसी मैसर्स गायत्री कन्सट्रक्शन है।
- कुल चौड़ाई- छह लेन पैकेज-एक में 6.398 किलोमीटर और पैकेज-दो में 11.244 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड है।
- सात अंडर पास,दो आरओबी,17 मेजर और 37 माइनर जंक्शन बनाए गए हैं। 28.39 किलोमीटर स्लिप सर्विस रोड़ का निर्माण किया गया है।
- पांच लोकेशन पर बस वे बनाया गया है।