मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जा रहे राजस्थान के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी
मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जा रहे राजस्थान के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राजपुर थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता से घायलों की जान बच सकी। घायलों में कार्तिक आनंद व पंकज सभी निवासी गंगानगर राजस्थान शामिल हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है।