उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तेंदुए का बढ़ रहा आतंक,रातभर गांव वाले दे रहे हैं पहरा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। शंकरगढ़ में एक किसान और एक वनकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के रीवां के दो दर्जन और शंकरगढ़ मेजा व कोरांव के चार दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग की सात टीम तेंदुआ पकड़ने में जुटी हैं तीन पिंजरे लगाए गए हैं।