सोशल मीडिया पर फूटा सोनिया गांधी का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया से लोकतंत्र हैक करने का गंभीर मुद्दा लोकसभा में उठाया। सोनिया गांधी ने कहा, ‘सोशल मीडिया के द्वारा हमारे लोकतंत्र को हैक करने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने के लिए नेताओं, पार्टियों और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।’

सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘यह सार्वजनिक रूप से बार-बार सामने आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं। फेसबुक द्वारा सत्ता में बैठे लोगों की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। बूढ़े और युवाओं के दिमाग में दुष्प्रचार के माध्यम नफरत भरी जा रही है।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘रिपोर्ट में बड़े निगमों, सत्तारूढ़ प्रतिष्ठानों और FB . जैसे वैश्विक सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच बढ़ते गठजोड़ को दिखाया गया है। मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करता हूं। यह पार्टियों और राजनीति से परे है। सत्ता में कोई भी हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.