रायवाला में हुई लूट का पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
देहरादून। जनपद देहरादून के रायवाला थानाक्षेत्र के हरिपुरकलां में 14 फरवरी को बुजुर्ग महिला को पीटकर गहने लूटने वाले तीन बदमाशों को रायवाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से कान के कुंडल, चांदी के दो जोड़ी बिछुए, एक चेन व अन्य सामान बरामद किया गया है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी पूजा कश्यप ने शिकायत दी कि घटना वाली रात उनकी मां घर पर अकेली थीं। इसी दौरान बदमाश घर में घुसे और उनकी मां की पिटाई कर गहने लेकर भाग गए। बदमाशों की तलाश में थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद पुजारी ने टीम सहित घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपित साफ दिखाई दिए। सोमवार रात को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरिपुरकलां क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्ति नाका देखकर घबरा गए। जब वह वापस भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने डकैती की वारदात को कबूल लिया। साथ ही बताया कि घटना को पांच लोग ने अंजाम दिया और पांचों आपस में रिश्तेदार हैं।
आरोपितों की पहचान सपेरा बस्ती घोसीपुरा पथरी हरिद्वार निवासी नौशाद, अक्षय और सपेरा बस्ती हरिपुरकलां रायवाला निवासी शरणनाथ के रूप में हुई है। वहीं, उनके साथी कोहिनूर उर्फ मोटा व झाबर दोनों निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा हरिद्वार फरार हैं।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद ने बताया कि सभी खानाबदोशी करते हैं। जोकि दिन के समय दुकानों में नींबू-मिर्च लगाने का काम करते हैं और इसी दौरान वह रेकी भी करते हैं। इसके अलावा वह शनिवार के दिन घरों में शनिदान मांगने के लिए भी जाते हैं। इस दौरान वह घरों का भेद भी लेते हैं।