सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icsi.edu पर करें ऑनलाइन आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 03 मई 2024 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा से कुछ दिन पहले पोर्टल पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जनवरी के महीने में आयोजित की जाएंगी। यह एग्जाम जनवरी के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।