राहुल गांधी की रैली ने किया नेताओं का जोश हाई,दिल्ली में AAP को कड़ी चुनौती दे रही कांग्रेस
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi की सीलमपुर रैली के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इस Delhi Election 2025 में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने के मूड में है। राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर रैली में पीएम मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। इससे कांग्रेस नेताओं का जोश हाई कर दिया है।
रैली में मौजूद हजारों की भीड़ में यूं तो सभी वर्गों के लोग शामिल थे, लेकिन मुस्लिम मतदाता बहुतायात में थे। यह बताता है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले मुस्लिम मतदाता विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को ही समर्थन करने के मूड में हैं। पार्टी नेताओं ने भी मंच से साफ कर दिया कि राजधानी का विकास कांग्रेस ही कर सकती है, आम आदमी पार्टी नहीं।