प्रदेश में 300 से अधिक पुलों की भार वहन क्षमता बढ़ाने की तैयारी,पुलों को बी से ए श्रेणी में लाया जाएगा
उत्तराखंड में 2000 से अधिक छोटे-बड़े पुल हैं जिनमें से कई पुल देश की आजादी के समय के हैं। इन पुलों पर तब से ही वाहनों का लगातार आवागमन हो रहा है। अब धामी सरकार की 300 से अधिक पुलों की भार क्षमता बढ़ाने की योजना है। इन पुलों को बी श्रेणी से ए श्रेणी में लाया जाएगा। इसके तहत इनकी चौड़ाई बढ़ाते हुए इन्हें और अधिक मजबूत किया जाएगा।