प्रतिभा सिंह ने सीडीओ का संभाल चार्ज
आगरा। प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को सीडीओ का चार्ज संभाल लिया। उन्होंने कहा कि वे सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाया जाना प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके पहले वे अमरोहा में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात थीं।
प्रतिभा सिंह तेलंगाना कैडर से यूपी कैडर में आई हैं। वह दोपहर लगभग तीन बजे विकास भवन पहुंचीं। सभी से परिचय करते हुए टीम भावना से काम किए जाने का संदेश दिया। समय पर सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इस भावना के साथ काम करने की जरूरत बताई।
एडीएम न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम का महोबा तबादला
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो.मोइनुल इस्लाम का तबादला हाथरस से महोबा के लिए कर दिया गया है। उनके स्थान पर किसी नए अधिकारी की तैनाती अभी नहीं हुई है।