प्रापर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या करने वाले सात बदमाशों पर पुलिस ने किया गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

देहरादून।डोभाल चौक के पास प्रापर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या करने वाले सात बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सातों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही इनकी अवैध संपत्ति चिहि्नत करते हुए जब्त की जाएगी।

आरोपितों में रामवीर सिंह निवासी कासमपुर भूम्मा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून, हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज निवासी गढवाली कालोनी रायपुर, अंकुश निवासी रामनगर कालोनी लाडपुर रायपुर, सागर यादव उर्फ शंभू यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर, मनीष कुमार निवासी नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया (उत्तर प्रदेश) और योगेश निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।

सभी आरोपितों के संगीन धाराओं में हैं मुकदमे दर्ज

एसएसपी ने बताया कि रामवीर सिंह के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में पूर्व में हत्या, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा देवेंद्र कुमार के विरुद्ध मारपीट, आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी, हत्या के देहरादून के विभिन्न थानों में चार मुकदमे, हरीश कुमार शर्मा के विरुद्ध छेड़छाड़ धमकी व हत्या के दो मुकदमे, अंकुश के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने व हत्या के मुकदमे, सागर यादव उर्फ शंभू के विरुद्ध मारपीट, आपराधिक धमकी व हत्या के दो मुकदमे, मनीष कुमार के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास के दो और योगेश के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.