98 लाख रुपये की ठगी करने वाले 9 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट से हुई थी जालसाजी
वाराणसी में एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज कुमार यादव से 98 लाख रुपये की ठगी करने वाले 9 साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढ़े सात लाख रुपये दो कार 14 मोबाइल नौ एटीएम कार्ड लैपटाप सिमकार्ड आदि मिले। गिरफ्तार होने वाले ठग गिरोह का सरगना भी शामिल है। पुलिस अभी पूर्व सैन्य अधिकारी को काल करने वाले तक नहीं पहुंच सकी है।
पूर्व सैनिक के साथ साइबर ठगी करने वालों का सुराग पुलिस को कुशीनगर से मिला। यहां रहने वाले आशीष ने पुलिस को सूचना दी थी कि संदीप ने उसका बैंक खाता खुलवाया था। उसे बताया था कि इसमें रुपये डालकर सिविल स्कोर बेहतर कर देगा जिससे उसे भविष्य में लोन आदि लेने में सहूलियत होगी। पूर्व सैन्य अधिकारी से ठगी करके हासिल रुपये इसके बैंक खाते में भी गए थे।