प्रधानमंत्री मोदी इंडियन अर्बन हाउसिंग का करेंगे उद्घाटन, राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का मकसद भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं के प्रदर्शन पर केंद्रित है। इसके अलावा प्रधानमंत्री अडालज में मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 का भी उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,100 से अधिक घरों को देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.