पोल खोलने वालों की ही खुल गई पोल : चौहान

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि हकीकत यह है कि अभियान घोषित करने करने वाले नेताओं की पोल खुलकर रह गई। उन्होंने कहा कि दो साल से खुद चेहरे की लड़ाई लड़ने वाले को राज्य कांग्रेस के बाद हाईकमान ने भी ठुकरा दिया। विगत सप्ताह के घटनाक्रम से यह साफ हो चुका है। वहीं नेतृत्व के सवाल पर भी वह पलटी मार गये है।

चौहान ने कहा कि भाजपा का पारदर्शी शासन एक खुली किताब है जिसमें विकास के सिवाय कुछ नहीं है। जबकि कांग्रेस को जनता ने सत्ता में भी और विपक्ष में भी देखा है। सत्ता में रही तो अराजकता का साम्राज्य रहा और विपक्ष में रही तो दहाई के अंक में भी कई गुट। न सदन में और न ही सड़क में जनता के मुद्दों पर खड़ी दिखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पोल तो पहले से ही खुली है और हाल के घटनाक्रम ने चुनाव प्रचार अभियान के अध्यक्ष की पोल खोल दी है।

भाजपा विकास कार्यों में जुटी है और उसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा, लेकिन कांग्रेस को लोग भूले नहीं है और इस बार उसके सामने अस्तित्व का संकट फिर खड़ा है। कांग्रेस को जनता ने माफ़ नहीं किया है,क्योंकि उसे एक मौका विपक्ष में रहकर जनता के साथ खड़े होने का था। लेकिन वह यहाँ भी गुटबाजी में लगी रही और जनता की मुद्दों के बजाय चेहरे और बर्चस्व की लड़ाई में लगी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.