मुख्यमंत्री योगी जी की पहल पर गोरखपुर में तीन और बनेंगे कन्वेंशन सेंटर,इन पर आठ करोड़ की होगी लागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर में तीन और कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। उर्वरक नगर माधव नगर और बशारतपुर में इनका निर्माण होगा। इन पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है।