उत्तराखण्ड में सी प्लेन के संचालन में नई उम्मीद , इन पांच झीलों का बनेगा सर्किट
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सी-प्लेन सेवा शुरू होने जा रही है। पर्यटक अब टिहरी ऋषिकेश नानकमत्ता कालागढ़ और हरिपुरा झील का हवाई सफर कर सकेंगे। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। सी-प्लेन सेवा से उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा।
उत्तराखंड ने उस समय प्रदेश की पांच झीलों ऊधम सिंह नगर में हरिपुरा जलाशय, ऋषिकेश बैराज, टिहरी झील, नानकमत्ता बैराज और कालागढ़ झील को इस योजना में शामिल किया गया। यहां सी प्लेन संचालन की संभावनाओं का अध्ययन करने पर इन्हें काफी हद तक अनुकूल भी पाया गया, लेकिन सी प्लेन उड़ाने की दिशा में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाई।