एनसीसी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। 14 एस डी प्लाटून एनसीसी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो हुआ। बीते मंगलवार से स्थानीय जीआईसी नारायणबगड़ के खेल प्रांगण में 14 एस डी एनसीसी कैडेट्सों के लिए पांच दिनों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय से बतौर सेना के प्रशिक्षक हवलदार वीरेंद्र सिंह,हवलदार दिनेश सिंह, हवलदार आनंद सिंह के दिशा-निर्देशन में पांच दिनों तक एनसीसी कैडेट्सों को सेना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को प्रमुखता से ड्रिल,फिल्ड क्राफ्ट,वैपन ट्रेनिंग एवं एनसीसी के इतिहास से संबंधित प्रशिक्षण भी शिविर के दौरान बताया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर एनसीसी कैडेट्सों ने देश भक्ति प्रर्यावरण पर शानदार नाटक,गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित लोकगीतों व नृत्य की लाजबाव प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने पुरस्कृत किया।

पांच दिनों के प्रशिक्षक के दौरान बेस्ट कमांड कंट्रोल के लिए केडेट राहुल सिंह, बेस्ट ड्रिल के लिए सागर सिंह,व बेस्ट कमांड अंडर ऑफिसर मोनिका को विशेष मेडल से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह पर जीआईसी के प्रधानाचार्य बीएस नेगी ने एनसीसी कैडेट्सों को अपने संबोधन में सेना के अनुशासन को जीवन में सफलता के लिए मूल मंत्र बताए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट प्रकाश सती,केयर टेकर जेडी देवेंद्र सिंह नेगी,विजय सिंह नेगी,जीजीआईसी के प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी,अनूप चौहान, डॉ अपर्णा सती, मनीषा भंडारी, प्रियंका नेगी,ज्योति डिमरी, महिपाल सिंह नेगी, दिनेश प्रसाद कोठियाल,ऋतिक नेगी आदि मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन मोनिका सती ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.