अपने स्वास्थ्य को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक नसीरुद्दीन शाह इन दिनों एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू  में किया। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में व्यक्ति किसी खास शब्द या वाक्य को दोहराता रहता है। नसीर ने कहा कि वह कोशिश करने पर भी वो चैन से नहीं रह पाते।

नसीरुद्दीन शाह ने इटरव्यू में बताया कि ,’मैं ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से जूझ रहा हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह मेडिकल कंडिशन है। इसे आप डिक्शनरी में चेक कर सकते हैं।’

उन्होंने आगे बताया, ‘ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है जिसमें आप बिना किसी कारण के किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। बस आप इसे सुनना पसंद करते हैं। मैं हर समय यह करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं तब भी मैं ऐसे शब्द बोल रहा होता हूं जो मुझे पसंद हैं।’

नसीरुद्दीन शाह को हाल ही में शाहिद कपूर की बहन की शादी में देखा गया, जहां वह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ पहुंचे थे। वर्कफ्रंट की बीत की जाए तो  नसीरुद्दीन शाह हाल ही में फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए। इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता का रोल निभाया। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज ‘कौन बनेगा शिखरवटी’ भी रिलीज हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.