बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर नागा संन्यासियों के कूच करने की चेतावनी दी,अत्याचार नहीं रुका तो बांग्लादेश कूच करेंगे नागा
श्री बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष व अटल अखाड़ा के महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर नागा संन्यासियों के कूच करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो एक लाख नागा संन्यासी बांग्लादेश कूच करने का आहवान भी किया।
बताया कि वह लगातार दूसरे साल शीतकालीन चारधाम यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शीतकालीन चारधाम यात्रा में रुचि ली है। प्रशासन के स्तर पर भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है। कहा कि नौ जनवरी को वह कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। बताया कि कुंभ मेले में गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 1800 पंडित, 324 कुंड बना कर पूरे महीने यज्ञ में आहुति देंगे। गौ माता की प्राण और प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ किया जाएगा। धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा जिससे कुंभ से गो हत्या बंदी और गो प्रतिष्ठा का संदेश जाएं।