निकाय चूनाव: देहरादून में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन संभव, सबसे पहले आएगा हरबर्टपुर का रिजल्ट
उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम 2025 की घोषणा आज होगी। देहरादून में सबसे पहले हरबर्टपुर का रिजल्ट आएगा। देहरादून में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा लेकिन मतदाताओं की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या महज नौ हजार के करीब रही। देहरादून की मतगणना में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो सकेगा।
- निकाय, कुल मतदाता, हुआ मतदान, प्रतिशत
- देहरादून, 771432, 431611, 55.95
- ऋषिकेश, 91602, 60251, 65.77
- डोईवाला, 60429, 40749, 67.47
- मसूरी, 25231, 16817, 66.65
- विकासनगर, 21051, 14685, 69.76
- सेलाकुई, 15776, 11089, 70.29
- हरबर्टपुर, 12710, 9305, 73.21
- नगर निकाय, वार्डों की संख्या, महापौर/अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद/सभासद
- देहरादून, 100, 10, 385
- ऋषिकेश, 40, 04, 145
- डोईवाला, 20, 02, 85
- विकासनगर, 11, 03, 31
- मसूरी, 13, 05, 62
- हरबर्टपुर, 09, 03, 31
- सेलाकुई, 09, 05, 42
देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 में मतदान पेटियां लूटने की अफवाह फैलाने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।