महापौर और 100 पार्षदों के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे आज,मुख्यमंत्री समेत वीवीआइपी गेस्ट रहेंगे मौजूद
आज शाम पांच बजे महापौर समेत 100 पार्षद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए बोर्ड का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर निगम में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि नए बोर्ड के सामने सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट से लेकर आय बढ़ाने समेत कई चुनौतियां भी खड़ीं हैं।
- शहर में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या कम है।
- पार्क, खेल मैदान और सामुदायिक केंद्रों की कमी है।
- फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन नहीं हैं।
- शहर के व्यस्त क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है।