महाकुंभ मेला में लगी आग की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू,पुलिस व प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाला
महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी आग की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा ने राजस्व विभाग अग्निशमन विभाग तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने कितने टेंट जले कैसे आग लगी के साथ ही कितने का नुकसान हुआ का आकलन किया। इसके साथ ही अग्निकांड पीड़ितों का बयान भी दर्ज किया गया।
महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार को अग्निकांड की घटना को लेकर अगले दिन सोमवार को मेला क्षेत्र में छापेमारी की गई। पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम ने कई रेस्टोरेंट में छापा मारा। इस दौरान परेड में त्रिवेणी मार्ग स्थित एक बड़े रेस्टोरेंट में 55 व्यावसायिक गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण मिला जिसे जब्त कर लिया गया। रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।