लखनऊ पुलिस ने एपीके फाइल बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाजों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने झारखंड के देवघर से एपीके फाइल बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। इन जालसाजों ने एडीसीपी पश्चिमी धनंजय सिंह की पत्नी से 99 हजार 500 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के पास से 11 मोबाइल और कार बरामद की है। पीड़िता ने साइबर सेल में भी शिकायत की थी।
इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि आरोपित एपीके फाइल के जरिए आरोपित बैंक खाते की यूपीआई आईडी, नेट बैंकिंग डिटेल और ओटीपी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद आधार कार्ड, एम आधार एप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर लेते थे।