उत्तर प्रदेश में देर रात स्कार्पियो कार की तेज रफ्तार चार जिंदगियों पर भारी पड़ गई ,हादसे में चार लोगों की माैत
बिजनाैर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।