मसूरी में भूस्खलन, यमुनोत्री में सड़क बंद
मां यमुना के पुजारी मनमोहन उनियाल,आशीष उनियाल, राकेश रावत आदि ने सड़क खोलने में लोनिवि की लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए बताया कि उक्त मार्ग बंद होने से करीब दो किलोमीटर पैदल या घोड़े खच्चरों से आवाजाही करनी पड़ रही है जिसके कारण समय बर्बादी के साथ ही आर्थिक बोझ अतिरिक्त पड़ रहा है।
विज्ञापन
यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला फूलचट्टी जानकीचट्टी के बीच कृष्णा चट्टी में मार्ग तीसरे दिन भी बंद – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी