लक्खी बाग में आयोजित चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी कार्यक्रम में बोले करन माहरा

देहरादून I उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज देशभर में खराब वातावरण बनाने की साजिश हो रही है, ऐसे वातावरण में हम सभी को जहां सावधान रहना होगा, वही संयम रखने की भी आवश्यकता है I
      करन माहरा बुधवार को यहां स्थानीय लकखी बाग क्षेत्र स्थित मुस्लिम कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा करण ने कहा कि देश आज बहुत ही अजीब दौर से गुजर रहा है और यह दौर एक साजिश का दौर प्रतीत हो रहा है I उन्होंने कहा कि एक के बाद एक कई शर्मनाक एवं बेहद भी गंभीर दुखद घटनाएं हो रही है, जो कि बेहद ही दुखद है I कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यह भी कहा कि जो दौर आज हमारे सामने चल रहा है, उसमें उकसाने एवं आपस में लड़ाने, भिड़ाने की साजिश हो रही है I जिनसे हमें बचना होगा तथा साथ ही संयम भी रखना जरूरी हो गया है I उन्होंने आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं, नौजवानों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमें आज आपस में एक दूसरे से अलग रखने की कोशिश की जा रही है I देश में अमन और तहजीब से मोह भंग किया जा रहा है I ऐसे गलत एवं खराब वातावरण को देखते हुए हम सभी को एक अच्छे नागरिक बनते हुए अपनी अच्छी तहजीब को बरकरार रखना होगा I माहरा ने मुस्लिम समाज के नौजवानों महिलाओं एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में अपने कदम सदैव ही आगे बढ़ाने की हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षा एवं चरित्रवान होना जीवन में कामयाब होने के दोनों ही मूल मंत्र हैं I इस दिशा में मुस्लिम समाज को आगे बढ़ते हुए शिक्षित होकर देश की उन्नति एवं प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए I तभी जाकर हमारा देश एक संपूर्ण विकसित देश बन पाएगा I
      आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सैयद फारुख अहमद ने कहा कि प्रत्येक इंसान को अपना चरित्र एक बहुत ही अच्छा चरित्र बनाना चाहिए, इसी के साथ अपने खान-पान में हलाल एवं हलाल  रोजी को तवज्जो देनी चाहिए I
     चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ एस फारूख ने यह भी कहा कि देश में नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं, वे कानून देश को आखिर किस दिशा में लेकर जा रहे हैं यह सभी भली भांति जानते हैं I उन्होंने कहा कि विकसित कई राष्ट्र ऐसे हैं जिनके आगे आज हमारा भारत काफी पीछे है I ऐसा क्यों है? इस पर विचार करने की आवश्यकता है I मुस्लिम समाज में बेहतर तालीम एवं जागरूक रहने की वकालत भी उन्होंने की, और कहा कि बेटी और बच्चों में बेहतर शिक्षा एवं शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है I
     इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूरन रावत ने कहा कि देश में कांग्रेस ने प्रत्येक वर्ग समुदाय एवं समाज को उनके सभी अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन आज का दौर एक ऐसा दौर चल रहा है जिसमे कि लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है I कार्यक्रम में उपस्थित रहे याकूब सिद्दीकी, पूर्व पार्षद  तौसीर अहमद, समाजसेवी मोहम्मद फारूक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए I इस मौके पर अनेक महिलाओं, नौजवानों एवं बच्चों को भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करन माहरा ने सम्मानित किया गया I आयोजित कार्यक्रम में वसीम अहमद, जहीर अहमद, मोहम्मद आतिफ, नसीम अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे I

 

स्थानीय ब्राह्मणवाला के  निवर्तमान पार्षद भूरा, धामपुर (उत्तर प्रदेश) के महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वसी उर रहमान, मतलूब अहमद, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद सलमान, अफसर अली, अतीक अहमद, शेरू, मोहम्मद चांद, फहीम अहमद, नदीम अहमद, मुजाहिद, तबरेज आदि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे I

Leave A Reply

Your email address will not be published.