बीते 24 घंटे में कोरोना के इतने नए केस आये सामने

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 5 हजार 476 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 158 मरीजों की मौत हुई है और 9 हजार 754 मरीज ठीक हुए हैं। अभी देश में 59 हजार 442 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 5 लाख 15 हजार 36 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को 274 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,463 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.58 फीसदी हो गई है। दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1350 बनी हुई है। जिसमें से होम आइसोलेशन में 1005 मरीज हैं।

शनिवार को कितने मामलों की हुई थी पुष्टि-

शनिवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,878 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे दौरान 289 मरीजों की मौत हुई थी। पॉजिटिविटी रेट भी 0.17 प्रतिशत पहुंच गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.