जिला कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याएं सून ,दिये निर्देश

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं पर विचार कर पिछले दो महीने से बंद पड़ा मींगगधेरा- मींग-बैनोली मोटर को तत्काल सुचारू करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मी़गगधेरा-मी़ग-बैनोली मोटर मार्ग पिछले दिनों बरसात में भारी मलवा पत्थरों से पट कर यातायात के लिए ठप्प पड़ा हुआ है जिस कारण यहां के गांवों के लोगों की शादी ब्याह,बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने सहित यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

पूर्व प्रधान महिपाल सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था एनपीसीसी को बहुत बार मोटर मार्ग सुचारू करने को कहा परंतु उन्होंने मोटर मार्ग सुचारू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कहा कि इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी प्रशासन को दी गई थी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के कार्यदायी संस्था को न्योयोचित निर्देश देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इसी के साथ दूसरी ओर रैंस,चौपता एवं उत्तरी कड़ाकोट में विधुत आपूर्ति के लिए मैन लाइन बदलने के संबंध में भी जनता दरबार में फरियाद की गई थी जिसके समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने ईई विद्युत को भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं,इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.