चुन्नी से गला कसकर महिला की हत्या कर उसका चेहरा कुचल दिया
बरेली में महिला की हत्या कर उसका चेहरा कुचल दिया गया। इसके बाद महिला के शव को जला दिया गया। उसके गले में कपड़े का एक फंदा भी मिला है। वहीं शव के पास से पुलिस ने एक केन लाइटर नीले रंग का लोअर और महिला की क्रीम कलर की जूती बरामद की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।