हरियाणा बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में बैठक, विधानसभा स्पीकर के नाम पर होगा फैसला
सीएम आवास पर होने वाली बैठक के लिए सभी विधायकों तथा मंत्रियों को सूचना भेजी गई है। स्पीकर पद के लिए सबसे आगे घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम चल रहा है। मंत्रिमंडल में करनाल जिले को अभी तक स्थान नहीं मिला है।
स्पीकर के नाम पर होगी चर्चा
यह सारी रणनीति विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी। प्रदेश सरकार ने मंगलवार से प्रदेशभर के निकायों में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु रोजाना दो घंटे के शिविरों का आयोजन शुरू करवा दिया है। विधायक दल की पहली बैठक में इन शिविरों के बारे में भी फीडबैक लिया जाएगा। क्योंकि चुनाव के दौरान प्रापर्टी आइडी बड़ा मुद्दा बना रहा है।
योजनाओं को लेकर रोडमैप होगा तैयार
दीवाली के बाद सदस्यता अभियान शुरू करेगी भाजपा
हरियाणा में बीजेपी पांच नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी। सदस्यता अभियान चलाने की योजना की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को करीब 40 प्रतिशत यानी 55 लाख के आसपास वोट मिले हैं।