छत पर मिला ग्रेनेड, इलाके में मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ। राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ के आवासीय क्वार्टर की छत पर गुरुवार करीब आठ बजे एक पुराना ग्रेनेड बरामद हुआ। पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में लेकर नजदीकी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस ने कब्‍जे में लिया ग्रेनेड

अस्पताल की स्टाफ नर्स गुलफाम ने बताया कि शाम में करीब पांच से छह बच्चे छत पर खेल रहे थे, तभी उन्हें कोई वस्तु दिखाई दी तो उन्होंने इसकी जानकारी दी। उसके बाद हमने सुरक्षा गार्ड को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया।

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर में आतं‍की हमलों का सिलसिला जारी है। पिछले एक महीने में सात के करीब हमले हो चुके हैं। वहीं सेना के जवानों ने गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात स्‍पेशल टीम

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमलों को देखते हुए सेना ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है। जम्‍मू-श्रीनगर हाईवे पर स्‍पेशल पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चप्‍पों-चप्पों पर पुलिस की पैनी नजर है। हर जवान के पास बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और असॉल्‍ट राइफल होंगी। इसके साथ ही पुलिस ने क्राइसिस रिस्पांस टीम (सीआरटी) का भी गठन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.