उत्तराखंडियों को लाने के प्रयास में सरकार, आपदा परिचालन केंद्र हुआ सक्रिय
देहरादून। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सचिवालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है। परिचालन केंद्र और राज्य सरकार का अभिसूचना विभाग परस्पर समन्वय के साथ सूचनाओं जुटाने और उन्हें विदेश मंत्रालय के साथ साझा करने का काम करेगा।
बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों व अन्य लोगों की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए उनके परिजनों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है, उनके घरों में टीमें भेजकर सूचनाएं जुटाई जाएं। बैठक में बताया गया कि यूक्रेन में उत्तराखंड के 282 लोगों के फंसे होने की सूचना है। अभी तक 33 नागरिकों की वापसी हो चुकी है। अन्य लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, एडीजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, सचिव एसए मुरुगेशन, विनोद कुमार सुमन, डीआईजी इंटेलीजेंस निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव सोनकर, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं एआरसी अजय मिश्रा मौजूद थे।