खुशखबरी, इस उम्र के बच्चों के लिए आ गया कोरोना का नया टीका Corbevax
15-18 साल के बच्चों का नए साल में टीकाकरण करने के बाद 12-18 साल के बच्चों के लिए भी टीका आ गया है। बयोलॉजिकल-ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अंतिम मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का खतरा भले ही कम हो गया है लेकिन इसके खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। अब कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। 15-18 साल के बच्चों का नए साल में टीकाकरण करने के बाद 12-18 साल के बच्चों के लिए भी टीका आ गया है।
बयोलॉजिकल-ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अंतिम मंजूरी दे दी है। इससे पहले आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया कि विशेष समिति ने इसके आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की थी।
बायोलॉजिकल ई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के कोर्बेवैक्स वैक्सीन को 12-18 साल के आयु वर्ग के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।