रोड कटिंग की अनुमति संबंधी बैठकों में अब से जनता को भी किया जाएगा आमंत्रित
बुधवार को रोड कटिंग की अनुमति को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बैठकों में जनता का प्रतिभाग होने से यह भी पता चल पाएगा कि जहां सड़कें खोदी गई हैं, वहां कहीं मनमर्जी तो नहीं की जा रही या समय पर कार्य पूरा किया गया है या नहीं। इससे निर्माण एजेंसियों को भी अधिक जवाबदेह बनाया जा सकेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, नवनीत पांडे, शिखा अग्रवाल, राहुल कपूर, संजय सिंह, आशीष भट्ट आदि उपस्थित रहे।
गेल समय पर काम करने में फेल
पेयजल निगम को 5 से 8 या रात 8 से 11 बजे की अनुमति
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेयजल निगम को पुरानी लाइन की जगह नई लाइन बिछाने की सशर्त अनुमति जारी की। तय किया गया कि निगम शाम 5 से रात 8 बजे तक या रात 8 से 11 बजे तक ही खोदाई का काम करेगा। जिलाधिकारी ने निगम को यह हिदायत भी जारी की कि नागल हटनाला में 105 किमी कच्चे मार्गों और 5 किमी पक्के भाग पर 5 दिन में कार्य पूर्ण कर दिया जाए।